पेंशनर्स जल्द जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें क्या है प्रोसेस

0

 पेंशन प्राप्त करने के लिए हर पेंशनभोगी को जीवन प्रमाण पत्र जमा करता है। 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों ने 1 अक्टूबर 2021 से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना शुरू कर दिया है। पेंशनर्स कई तरीकों से सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है। बताया है कि एक अक्टूबर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा होना शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के विभिन्न तरीकों के बारे में।

1. बैंक शाखा

बैंक शाखा जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर्स को जिस बैंक में पेंशन की रकम आती है। उसके ब्रांच जाकर लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा।

2. जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए

पेंशनभोगी घर बैठे ऑनलाइन भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाना होगा। जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप से जमा करने के लिए पेंशनभोगियों का पेंशन खाता आधार नंबर से जुड़ा होना जरूरी है।

– जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग एप डाउनलोड करना होगा।

– अब अपना बैंक चुने और लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए घर सेवा का चयन करें।

– अपना पेंशन खाता नंबर दर्ज कर इसे सत्यापित करें।

– अब डोरस्टेप सर्विस चार्ज पर क्लिक करें।

– अनुरोध सबमिट करते ही एजेंट के नाम का एक एसएमएस आएगा।

– 24 घंटे के अंदर बैंक एजेंट आपके बताएं पते पर आएगा। वह जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here