पेट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ के दो जवान ट्रेन से कटे

0

स्टेशन पर ड्यूटी पर थे तैनात
भोपाल (ईएमएस)। रेलवे ट्रेक पर पेट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ के दो जवानों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये दोनों ही जवान मुरैना के सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थे। यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ही जवान ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि जवानों की मौत दिल्ली से चेन्नई तक चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस से कटकर हुई है।सांक रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उम्र 57 साल निवासी जालौन उत्तरप्रदेश व हेड कांस्टेबल नवराज सिंह उम्र 40 साल निवासी सियावली, बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश मंगलवार की शाम ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच दोनों ही जवान ट्रेन की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार दोनों जवान यहां किसी ट्रेन को पास करा रहे थे या फिर ट्रैक पर ट्रेनों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली से चलकर चेन्नई जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12270 दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में जवान आ गए। बताया जाता है कि ट्रैक पर एक दूसरी ट्रेन भी गुजर रही थी। जिसकी ओर ध्यान होने की वजह से जवान दूसरी तरफ से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। जहां इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here