सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। अभी सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। ब्रेंट क्रूड इस समय 93 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। कच्चे तेल में गिरावट के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के भाव कम हो सकते हैं। इन दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपए और डीजल 89.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.26 रुपए और डीजल 89.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।