पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, 113 रुपिये पेट्रोल और डीजल हुआ 96 रुपिये प्रति लीटर

0

पेट्रोल डीजल के दामों में बीते दिनों से हो रही बढ़ोतरी के चलते अब पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी है जो हर वर्ग को परेशान कर रही है।

वारासिवनी क्षेत्र में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और देखने में आ रहा है कि प्रदेश में सबसे महंगा डीजल और पेट्रोल बालाघाट जिले में बेचा जा रहा है।

बालाघाट के अलावा अन्य जिले एवं मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में पेट्रोल डीजल की कीमतें काफी कम है ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा भी राहत देने के लिए किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे हर व्यक्ति में आक्रोश व्याप्त है उनके द्वारा प्रदेश सरकार से टैक्स में राहत देने की मांग की जा रही है।

नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपो में पेट्रोल डीजल में हुई वृद्धि के साथ रविवार को पेट्रोल की कीमत 113 .54 रुपए प्रति लीटर रही तो वही स्पीड पेट्रोल की कीमत 117 .96 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल की कीमत 96 .83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जो पिछले कई दिनों से बढ़ता जा रहा है। जिसमें आम नागरिकों के द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि डीजल 115 रुपए और पेट्रोल करीब 125 रुपए प्रति लीटर तक हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here