पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस, खाद्य तेल सहित अन्य सामग्रियों के दामों में रोजाना हो रही बेहताशा वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा सोमवार को महंगाई का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता महंगाई नामक एक पुतला लेकर काली पुतली चौक पहुंचे जहां उन्होंने महंगाई बढ़ाने पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर महंगाई का पुतला दहन किया इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिले की तमाम नगरपालिका और ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में जाकर महंगाई के खिलाफ कार्यक्रम करने की भी बात कही।