पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख चुराने वाला मैनेजर गिरफ्तार

0

बरेला थाना अतंर्गत एकता मार्वेâट पेट्रोल पंप में कार्यरत मैनेजर ने धीरे-धीरे करके अलमारी के ड्राज में रखे डेढ़ लाख रुपये पार कर लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३८१ के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
बरेला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंह बिल्डिंग गोलबाजार लार्डगंज थाना निवासी ३५ वर्षीय विनय सोनी की एकता मार्वेâट गौर में पेट्रोल पंप है। उसके पेट्रोल पम्प में संजय नगर अधारताल निवासी ३२ वर्षीय गोविन्द पटैल मैनेजर की नौकरी करता है जो पेट्रोल पम्प का लेन देन करता था। गत दिवस उसने अपना हिसाब किताब देखा तो पाया कि गोविन्द पटैल के द्वारा पेट्रोल पम्प के आफिस में बनी आलमारी की ड्राज में रखे रूपयों में से धीरे धीरे करके १ लाख ५० हजार रूपये चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर में रखे १ लाख ३० हजार रुपये जब्त कर उसके खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ३८१ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायायल के समक्ष पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here