पेड़ की चपेट में आने से बस्ताराम की मौत

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम बड़गांव निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति पर 2 जनवरी की शाम करीब 6 बजे विशालकाय वृक्ष गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि पड़ोसी कृषक मुकेश शेंडे के द्वारा खेत में पलसा के वृक्ष कटाया जा रहा था बगल के खेत में बस्ताराम पटले किसी कार्य कर रहा था जिस पर वह पेड़ गिरने से बस्ताराम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश शेंडे और फुलचंद पटले का खेत लगा हुआ है जहां पर मुकेश के द्वारा खेत में लगा पलाश का वृक्ष कटाई करवाया जा रहा था वहीं फूलचंद पतले का छोटा बेटा बास्ताराम पटले बाजू के खेत में खड़ा हुआ था। तभी कटाई के बाद पेड़ अचानक बास्ताराम पटले के ऊपर भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में बास्टाराम पटले आने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसे परिवार के लोगों के द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर घटना की जानकारी अस्पताल तहरीर के माध्यम से पुलिस थाना वारासिवनी को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का निरीक्षण कर मामले में आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को सौंप दिया गया वहीं मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

मृतक के बड़े भाई युवराज पटले ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह वार्ड नं 04 ग्राम बड़गांव पिपरिया रहता है हम दो भाई है मैं बड़ा तथा मेरे से छोटा मेरा भाई बस्ताराम है। 02 जनवरी को शाम करीबन 04.30 बजे मेरे गांव का मुकेश शेंडे अपने खेत ग्राम बड़गांव मे पेड़ गिरवाने के लिये मेरे भाई बस्ताराम को अपने साथ अपने खेत ले गया था। जो शाम करीबन 06.30 बजे मुझे मुकेश शेंडे ने फोन करके बताया कि जेसीबी मशीन द्वारा पेड़ गिराते समय अचानक पेड़ बस्ताराम के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। तो मैंने यह बात अपने पिताजी को बताया जो मेरे पिताजी और सगनलाल गौतम, धनीराम पटले तीनो लोग मुकेश शेंडे के खेत जाकर देखे तो मेरे भाई बस्ताराम की मृत्यु हो गई थी। हम चाहते है कि मामले में कार्यवाही की जाये।

मृतक के भाई चैनलाल पटले ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि उसका भाई बस्ताराम पटले खेत गया हुआ था उनके खेत के बाजू में मुकेश पिता तिलक शेंडे 47 बड़गांव निवासी का खेत लगा हुआ है। जहां पर वहां अपना पलसे का वृक्ष काट रहा था तो अचानक वृक्ष खाली स्थान की जगह बस्ताराम के ऊपर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई। इसमें लापरवाही कि हमें जानकारी नहीं है किंतु खेत वाले की लापरवाही लग रही है।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि अस्पताल तहरीर के माध्यम से सूचना मिली थी किसी व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मृत्यु हो गई है। अस्पताल में शव का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले में विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here