Happy Global Parents Day 2021: भारतीय संस्कृति में माता-पिता का सम्मान और सेवा करने की परंपरा रही है। यूं तो इसके लिए कोई एक दिन निर्धारित नहीं है और साल के 365 दिन इस संस्कार के निर्वहन की अपेक्षा रहती है। वहीं दुनिया में हर साल 1 जून को ग्लोबल पैरेंट्स डे मनाया जाता है। इंटनरेट मीडिया के दौर में आज Happy Global Parents Day 2021 की जबरदस्त चर्चा है। लोग विभिन्न Wishes, Quotes, Images, WhatsApp Status के जरिए एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। खास अंदाज में माता-पिता का धन्यवाद किया जा रहा है। यहां पेश है ऐसे ही विशेष Wishes, Quotes, Images, FB, WhatsApp Status, जिन्हें शेयर कर आप भी अपने माता-पिता को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
निभाकर यह जान लिया हमने,
मां बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!!
Happy Global Parents Day 2021
——————-
सबसे अच्छी विरासत एक माता-पिता अपने बच्चों को दे सकते हैं जो प्रत्येक दिन अपने समय के कुछ मिनट होते हैं।
Happy Global Parents Day 2021
——————-
बच्चे अपने माता-पिता से प्यार करने लगते हैं; जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं वे उन्हें जज करते हैं; कभी-कभी वे उन्हें माफ कर देते हैं।
Happy Global Parents Day 2021
——————-
एक आदर्श माता-पिता जैसी कोई चीज नहीं है। तो बस एक असल आदमी बनो।
Happy Global Parents Day 2021
——————-
पहले आपके माता-पिता, आपको आपका जीवन देते हैं, लेकिन फिर वे आपको अपना जीवन देने की कोशिश करते हैं।
Happy Global Parents Day 2021
——————-
आपकी माँ की सहानुभूतिपूर्ण आवाज़ जैसा और ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे आपके आँसू बहना चाहते हैं।
Happy Global Parents Day 2021

—————–
तुम्हें पता है प्रेम अंदाज क्यों होता है? क्योंकि तुम्हारी मां ने तुम्हारा चेहरा देखने से पहले ही तुमसे प्रेम करना शुरू कर दिया था!!
Happy Global Parents Day 2021
———-
मेरे मां बाप से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं, चुका पाऊंगा जो उस उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं…!!
Happy Global Parents Day 2021

………..
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर मां-बाप का दिल ना जीता हो तो वह जीत हार के समान है..!!
Happy Global Parents Day 2021
…………..
अपने माता-पिता से प्यार करो। हम बड़े हो रहे हैं इसमें हम अकसर यह भूल जाते हैं कि हमारे माता-पिता बूढ़े हो रहे हैं।
………..
वह अजीब पल होता है जब आपके माता-पिता आपके दोस्तों को हंसाने की कोशिश करते हैं।
……………
मुझे माता-पिता का यह कहने का तरीका पसंद है कि आप कोई गलती करते हैं और वो आपसे कहते हैं “मुझसे बात मत करो !!”
……………
एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम का स्रोत होता है। एक अच्छी माँ दयालुता और विनम्रता का मूल होती है।
……………..
माता-पिता का प्यार एकमात्र ऐसा प्यार है जो वास्तव में निस्वार्थ, बिना शर्त और क्षमा करने वाला है।

माँ को समर्पित कविता
घुटनों से रेंगते रेंगते,
कब पैरों पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हुआ,
काला टीका दूध मलाई,
आज भी सबकुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह,
प्यार ये तेरा कैसा है,
सीधा साधा भोला भाला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा,
माँ मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।
मैं आज तक कभी ये जान न पाया,
माँ को मेरे कुछ कहने से पहले ही,
कैसे सब समझ आया,
माँ के पास जरूर होगी,
कोई जादू की छड़ी,
मैं मांगू उससे पहले,
वह कर देती हर बात पूरी,
माँ तो माँ है माँ के आगे कुछ भी नहीं,
माँ को ही बतानी होती है,
सबसे पहले हर बात नयी,
माँ मेरी दोस्त है सबसे खास,
सुरक्षित है मेरे सार राज उसके पास।
—————
Maa par Kavita in Hindi
माँ और माँ का प्यार निराला,
उसने ही मुझे संभाला,
मेरी मम्मी बड़ी प्यारी,
मेरी मम्मी बड़ी निराली,
क्या उनकी मैं बात बताऊँ,
सोचूँ उन्हें कैसे मैं जान पाऊं,
सुबह सवेरे मुझे उठाती,
कृष्णा कहकर मुझे जगाती,
जल्दी से तैयार मैं होता,
उसके कारण स्कूल जा पाता,
स्कूल से आते ही खुश होता,
जब मम्मी का चहेरा दिखता,
पोष्टिक भोजन मुझे खिलाती,
गृह कार्य भी पूरा करवाती,
माँ और माँ का प्यार निराला,
पर मैं करता गड़बड़ घोटाला,
जब मैं करता कोई गलती,
समझाने की कोशिश करती,
लुटाती मुझे पर अधिक प्यार,
करती मुझसे अधिक दुलार,
मुझे पर गुस्सा जब है आता,
दो मिनट में उड़ भी जाता,
मेरी मम्मी मेरी जान,
रखती मेरा पूरा ध्यान,
माँ और माँ का प्यार निराला,
उसने ही मुझे संभाला।
माँ बाप पर कविता
जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं,
जहाँ तुम्हारा बचपन बिता,
जहाँ तुमने चलना सिखा,
उस आशियाने को कभी भूलना नहीं,
जिन्होंने तुम्हें अपना नाम दिया,
दुनिया में एक पहचान दिया,
उन माँ-बाप को कभी भूलना नहीं,
जिसने उन्हें ईश्वर माना,
उसने जग संसार को जाना,
जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं।