वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम रमरमा के दो व्यक्तियों के द्वारा थाने में पे टू पे के मामले में उनकी रसीद काटने और ५५० रुपये लेने की शिकायत की है। जिसमें उनके द्वारा जनपद अध्यक्ष माया उइके सहित उसके २ साथियों के साथ यह धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस के द्वारा शिकायत को जांच में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पे टू पे मामले के रूप में एक नई धोखाधड़ी चैन स्कीम का भंडाफ ोड़ बीते दिनों किया गया था। जिसमें लगातार पीडि़त लोगों के द्वारा शिकायत करने का दौर जारी है । इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्राम रमरमा के डुलीचंद जमरे ,अनूपचंद पंचेश्वर ने पुलिस थाने में उपस्थित हुए। जिनके द्वारा लिखित शिकायत दी गई है कि अल्फि या खान ,जनपद अध्यक्ष माया उइके के द्वारा संपर्क कर विभिन्न प्रकार की बातें बताई गई। जिसके लालच में आकर हम हमारी बेटी का अच्छा होगा यह देखते हुए हमारे द्वारा ५५० रुपये की रसीद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का नाम सुनकर कटवा ली गई। जिसमें हमें विभिन्न प्रकार के लाभ लाभ बताए गए थे परंतु अभी पता चला कि यह सब फर्जी है तो हम चाहते हैं कि हमें हमारे रुपये वापस दिलाये जाये तो वहीं उक्त व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जायें।
जनपद अध्यक्ष माया उइके ने सरकार की योजना है बोली थी-डुलीचंद जमरे
ग्रामीण डुलीचंद जमरे ने बताया कि रमरमा के हम रहने वाले हैं पे टू पे में मेरी बेटी का पैसा जमा किया है । उनके द्वारा बताया गया की शादी में १ लाख रूपये मिलेगा इसलिए ५५० रुपये की रसीद मैंने कटवा ली थी। वहीं हमारे मोहल्ले में १५ घरों में यह रसीद काटी गई है जिसके लिए अल्फि या खान ने ५५० रुपये ली थी। माया उइके उसके साथ में थी उन्होंने सरकार की योजना बताए थे अब हम इसका लाभ चाहते हैं और गलत करने वालों को उचित दंड भी मिलने की मांग करते हैं।
जनपद अध्यक्ष माया उइके के द्वारा गरीब आदिवासी लोगो से धोखाधड़ी की गई-रोनू बिसेन
रमरमा के सरपंच प्रतिनिधि रोनू बिसेन ने बताया कि पे टू पे सोशल फ ाउंडेशन संस्था में विनोद भलावे ,अल्फि या खान और जनपद अध्यक्ष माया उइके के द्वारा लोगों को बताया जा रहा था जो फर्जी पाया गया है। लोगों ने उसमें ५५० रुपये दिए हैं वह लोग एफ आईआर करेंगे यह कहते हुए आए हैं। गांव में२०० रसीद काटी गई है हमारा आदिवासी ग्राम है गरीब लोग रहते हैं उन्हें धोखा दिया गया है । माया उइके हमारे क्षेत्र से जनपद सदस्य है जो जनपद अध्यक्ष बनी है। उसके बाद वह ऐसे लोगों को धोखा दे रही है जिससे लोगों में अविश्वास होता जा रहा है यह ठीक नहीं है हम चाहते हैं कि प्रशासन इसमें सख्त कार्यवाही करें।
इनका कहना है
मौखिक चर्चा में बताया की पे टू पे के मामले में कुछ लोगो के द्वारा शिकायत की गयी है जिसमें जांच की जा रही है।










































