वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर मे एक बार फिर दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है, जहां पर विभागीय अमले सहित संयुक्त टीमों के द्वारा घेराबंदी करते हुए इस मामले से जुड़े 6 आरोपियों को जीवित पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से विभागीय अमले ने कार एवं मोटरसाइकिल भी जप्त कि है। पेंगोलिन तस्करी में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अमले ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर परीक्षेत्र अंतर्गत उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अमला को मुखबिरी से सूचना मिली की मलाजखंड मार्ग पर एक टवेरा वाहन में बैठे कुछ लोगों के द्वारा वन्य प्राणी पैंगोलियन की बिक्री को लेकर इधर से उधर भटक रहें है, जिसके आधार पर वन अमला के द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौका स्थल पर पहुंचकर वाहन का घेराबंदी कर मलाजखंड के पास पकड़ा गया, वाहन से जीवित अवस्था में एक दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलियन पाया गया।










































