पैसों के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, PCB ने जय शाह से मांगे पैसे, ये है पूरा मामला

0

एशिया कप का रोमांच जारी है। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप में श्रीलंका में खेले गए मुकाबले के कारण हुए नुकसान के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से मुआवजे की मांग की है।

जका अशरफ ने जय शाह को लिखा पत्र

यह जानकारी समाचारी एजेंसी PTI ने दी है। हालांकि PCB ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी प्रमुख जय शाह को एक औपचारिक पत्र लिखा है। जिसमें मुआवजे की मांग की है। साथ ही जका ने श्रीलंका में मैचों के शेड्यूल को लेकर ACC के खराब व्यवहार को लेकर मायूसी जताई है।

मैचों में बदलाव के लिए कौन जिम्मेदार है?

पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने आखिरी समय में मैचों को दूसरे ग्राउंड पर स्थानांतरित करने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। आधिकारिक पत्र में कहा गया कि मेजबान देश और एसीसी सदस्यों के बीच 5 सितंबर को एक बैठक हुई थी। कोलंबो में बारिश के कारण मैच हंबनटोटा में आयोजित करने का फैसला लिया गया था। हंबनटोटा में मैचों के प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। ACC की ओर से PCB को एक मेल भेजा गया था कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here