केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए वर्तमान में नए नए नियम लागू किए गए हैं जिसका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संगठन द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन बालाघाट द्वारा मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें संगठन ने पोषण ट्रैक ऐप पर काम नहीं करने, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नया एंड्राइड फोन देने, डाटा एंट्री का पैसा दिए जाने ,वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाई गई 1500रु की राशि का एरिया सहित तत्काल भुगतान किए जाने, केंद्र के संचालन का समय बदलने और नई ड्रेस पहनने की बाध्यता को हटाए जाने की मांग की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन द्वारा मंगलवार को आयोजित डाटा एंट्री की ट्रेनिंग और नई यूनिफार्म ड्रेस का बहिष्कार किया गया।