नगर मुख्यालय का मॉ सरस्वती महोत्सव जिले सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त, ऐतिहासिक रूप से मनाया जाने वाला मॉ सरस्वती महोत्सव इस वर्ष ३० वें वर्ष में प्रवेश करते हुए आगामी ३० सितंबर को वीणा वादिनी मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा जिसकी तैयारी मॉ सरस्वती महोत्सव समिति के द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है। मॉ सरस्वती महोत्सव की तैयारी के लिए समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सरस्वती ग्राउंड में ७ सितंबर को वीणा वादिनी मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना के लिए पूजन अर्चन कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पं. विमल प्रसाद मिश्रा के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। विदित हो कि विगत दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते मॉ सरस्वती महोत्सव सादगीपूर्वक मनाया गया परन्तु इस वर्ष कोरोना का डर खत्म होने के कारण मॉ सरस्वती महोत्सव हर्षोल्लास से मनाने के साथ ही विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किये जायेगें साथ ही वीणा वादिनी मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थल को भी आकर्षण लाईटिंग के साथ सजाने की तैयारी महोत्सव समिति के द्वारा प्रारंभ की जायेगी। चर्चा में मॉ सरस्वती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत २ वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण सादगीपूर्वक मॉ सरस्वती महोत्सव मनाया गया परन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है इसलिए मॉ सरस्वती महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा और मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापना हेतु दरबार सजाया जायेगा जिसके निर्माण के लिए ७ सितंबर को भूमिपूजन किया गया एवं आगामी ३० सितंबर को वीणा वादिनी मॉ सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के साथ ही मॉ सरस्वती महोत्सव प्रारंभ हो जायेगा जो १३ अक्टूबर तक जारी रहेगा और इस १३ दिवसीय पर्व पर रोजाना विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। आगे बताया कि पूरे प्रांगण को विशेष आकर्षक लाइटिंग से सजाया जायेगा जो श्रध्दालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र रहेगा।