प्रत्यायुक्त समूह १ में कृष्णकुमार, समूह २ में देवेन्द्र अवधिया, समूह ३ में खिलेश्वर बने सदस्य लालबर्रा प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संथा मर्यादित में प्रत्यायुक्त सदस्यों का चुनाव प्रक्रिया हुई संपन्न

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर स्थित प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित लालबर्रा में ३ प्रत्यायुक्त सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया २९ सितंबर को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। यह मतदान की प्रक्रिया के लिए प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित लालबर्रा के सभाकक्ष में मतदान केन्द्र बनाये गये थे और मतदान की प्रक्रिया प्रात: १० बजे से प्रारंभ हुई जो दोपहर ३ बजे तक प्रत्यायुक्त समूह १, २ व ३ के सदस्य किसानों ने पहुंचकर शांतिपूर्वक मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना की गई जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी रमेशकुमार परस्ते के द्वारा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रत्यायुक्त समूह क्रमांक १ के प्रत्याशी घनश्याम/परसराम को ६० मत एवं कृष्णकुमार/सोहनलाल को ८९ मत एवं १ मत निरस्त हुआ इस तरह कृष्णकुमार २९ मतों से विजयी हुए इसी तरह प्रत्यायुक्त समूह क्रमांक २ के देवेन्द्र/बंशीलाल अवधिया को ४१ एवं सरिता/महेश को ३९ मत मिले और देवेन्द्र अवधिया २ मतों से विजयी हुए एवं प्रत्यायुक्त समूह क्रमांक ३ में खिलेश्वर/किसनलाल को ४०, लक्ष्मीनारायण को ३७ मत मिले एवं १ मत निरस्त हुआ जिसमें खिलेश्वर ३ मतों से विजयी हुए और तीनों प्रत्यायुक्त समूह के विजयी सदस्यों को रिर्टनिंग अधिकारी रमेशकुमार परस्ते द्वारा विजयी का प्रमाण पत्र दिया गया। प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित लालबर्रा के प्रत्यायुक्त सदस्य पद का चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा आतिशबाजी एवं गुलाल कर जीत का जश्न मनाया गया। प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित लालबर्रा के नवनियुक्त सदस्यों ने क्षेत्रीय कृषक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं होगी उसे शासन स्तर तक पहुंचाकर समाधान करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जायेगा।

चर्चा में रिटर्र्निग अधिकारी रमेशकुमार परस्ते ने बताया कि प्रक्रिया एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित लालबर्रा के प्रत्यायुक्त सदस्यों का निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई है और प्रत्यायुक्त समूह क्रमांक १, २, ३ के सदस्य चुनाव के लिए प्रत्येक समूह में २-२ प्रत्याशियों ने चुनाव लड़े है जिसमें प्रत्यायुक्त समूह क्रमांक १ से कृष्णकुमार, समूह क्रमांक २ से देवेन्द्र अवधिया, समूह क्रमांक ३ से खिलेश्वर विजयी हुए है जिन्हे जीत कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये और चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here