प्रदेश के बच्‍चों को मिलेगी इंटरनेशनल स्‍तर की शिक्षा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान

0

दिल्‍ली सरकार ने इंटरनेशनल बेकालॉरेट बोर्ड (International Baccalaureate Board या IB बोर्ड) के साथ करार किया है। जल्द ही आईबी बोर्ड को दिल्‍ली बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन (DBSE) के साथ जोड़ा जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जैसे हर राज्य का अपना एक शिक्षा बोर्ड है, वैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक शिक्षा बोर्ड है. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करता है।’ सीएम ने कहा कि अब दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) के तहत जितने भी स्कूल आएंगे, सभी स्कूलों के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी। प्राइवेट स्कूल भी इसके साथ जुड़ सकते हैं। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि अभी हम 30 स्कूलों से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। इन स्कूलों के बच्चों का एसेसमेंट इस बोर्ड की देखरेख में होगा। विदेशी एक्सपर्ट आएंगे और हर स्कूल का इंस्पेक्शन करेंगे, जिसके बाद सर्टिफिकेशन करेंगे।

दिल्ली में घर बैठे मिलेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

एकअन्य कदम उठाते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को फेसलेस स्कीम का शुरूआत की। जिसके तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी। यानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्‍यूमेंट्स के लिए RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऐसे करीब 33 दस्‍तावेज अब RTO की वेबसाइट (www.transport.delhi.gov.in) से हासिल किए जा सकते हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्किल टेस्ट और वाहन फिटनेस से संबंधित सेवाओं के अलावा बाकी सभी सर्विस को फेसलेस सिस्टम के दायरे में लाने की शुरुआत की है।

ऑनलाइन सेवाओं में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस चेंज, नया कंडक्टर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, NOC, इंड्रस्टियल ड्राइविंग परमिट, डीएल रिप्लेसमेंट, रोड टैक्स, आरसी पार्टिकुलर, बीमा एनओसी, माल वाहन के लिए नया परमिट, परमिट रिन्यूवल, डुप्लीकेट परमिट, ट्रांसफर परमिट, सरेंडर परमिट, परमिट ट्रांसफर और पैसेंजर सर्विस व्हीकल बैज आदि शामिल है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सारे काम ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको दलालों के और दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here