प्रदेश में तेजी के साथ फेल रहा है टोमेटो फ्लू

0

मध्यप्रदेश में टोमेटो फ्लू और हैंड फुट माउथ डिसीज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में ही सैकड़ों बच्चे सरकारी एवं निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह बीमारी अभी 10 साल तक के बच्चों में देखने को मिलती थी। इस बार यह बीमारी 13 से 14 साल के बच्चों में भी पाई जा रही है।
टोमेटो फ्लू के लक्षण में बुखार, सिर दर्द, उत्तेजना, गले में खराश,कमजोरी, भूख की कमी जीभ और गाल के अंदर छाले निकलना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। इसके अतिरिक्त चेहरे पैरों के तलवे और हथेलियों पर दाने निकलने की शिकायत होती है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को पहले तीन से चार दिन बुखार आता है। उसके बाद शरीर में दाने निकलते हैं। जो चकत्ते के रूप में फैल जाते हैं।
सरकारी और निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार सावधानी बरतने की जरूरत है। 20 फ़ीसदी बच्चे ही भर्ती करने लायक स्थिति में पाए गए हैं।
यह बीमारी बच्चों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेजी से फैल रही है।इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को अलर्ट जारी करने की जरूरत भी बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here