प्रदेश में राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा आज किए गए उत्कृष्ट कार्य

0

प्रदेश में राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा आज विभिन्न उत्कृष्ट कार्य किए गए -:
(1) केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सी.ए.पी.टी.) भोपाल मे प्रशिक्षणरत भारत के विभिन्न राज्यो के 21 पुलिस अधिकारियों व्दारा किया गया राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का भ्रमण
आज दिनाँक 10 नवम्बर 2022 को पुलिस अनुसंधान विकास ब्यूरो नई दिल्ली के अधीन संचालित केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सी.ए.पी.टी.) भोपाल मे प्रशिक्षणरत भारत के विभिन्न राज्यो के 21 पुलिस अधिकारियो व्दारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण किया गया । ये अधिकारी सी.ए.पी.टी. भोपाल में इफिसिएन्ट ट्राफिफ मेनेंजमेंट विथ द यूज ऑफ ट्राफिफ टेक्नॉलॉजीस विषय पर ट्रेनिंग हेतु आये हैं ।
भ्रमणकर्ता अधिकारियों को डायल-100 की टीम द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 की आपातकालीन सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी दी गई एवं उन्हें काल टेकर्स कक्ष, डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराया गया और इवैंट मोनिट्रिंग / व्हिकल ट्रेकिंग सिस्टम आदि प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी । भ्रमणकर्ता अधिकारियों द्वारा डायल-100 सेवा की कार्यप्रणाली का गहनता से अवलोकन किया गया तथा वे मध्यप्रदेश की इस जनकल्याणकारी सेवा से बेहद प्रभावित हुये एवं उनके व्दारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा की गई । भ्रमण कार्यक्रम के समय उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री एस.के.गुप्ता, निरीक्षक (रेडियो) श्री मोहन सिंह , उप निरीक्षक (रेडियो) श्री गजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
(2)उमरिया के थाना चंदिया के अंतर्गत रात्रि में ट्रेन से गिरकर घायल हुए 35 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला उमरिया के थाना चंदिया के अंतर्गत चंदिया रोड खुजरा टोला मंदिर के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था । स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 09-11-2022 को रात्रि 07:30 बजे दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर ट्रेन से पटरी पर गिरकर घायल हुए 35 वर्षीय व्यक्ति को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर चंदिया अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(3) गुना के थाना धरनावदा के अंतर्गत इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने जिला चिकित्सालय गुना मे भर्ती करवाया
जिला गुना के थाना धरनावदा के अंतर्गत रुठियाई मे इलैक्ट्रिक शॉक लगने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया था । व्यक्ति को अस्पताल ले जाने हेतु पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 10-11-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर पानी की मोटर से इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति कृषण गोपाल मीना पिता अमर सिंह को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय गुना मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
(4) मंदसौर के थाना वाय डी नगर के अंतर्गत एक ट्रैक्टर और बाईक का एक्सीडेंट हो जाने से घायल हुये दो व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मंदसौर के थाना वाय डी नगर के अंतर्गत ट्रैक्टर और बाईक का एक्सीडेंट हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 10-11-2022 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के वाय डी नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया घायल व्यक्तियों को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय मंदसौर मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here