प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इंदौर की सौम्या को दिया धन्यवाद

0

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात में इंदौर की सौम्या को धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा, सौम्या ने एक विषय के बारे में मेरा ध्यान आकर्षित किया है और इसका जिक्र ‘मन की बात’ में करने के लिए कहा है। यह विषय है भारत की क्रिकेटर मिताली राज जी का नया रिकार्ड, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।

प्रधानमंत्री ने कहा, वन डे इंटरनेशनल में 7000 रन बनाने वाली भी वो अकेली अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हैं। महिला क्रिकेट के क्षेत्र में उनका योगदान बहुत शानदार है। दो दशकों से ज्यादा के केरियर में मिताली राज जी ने हजारों-लाखों को प्रेरित किया है। उनके कठोर परिश्रम और सफलता की कहानी, न सिर्फ महिला क्रिकेटरों, बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है।

यह दिलचस्प है, इसी मार्च महीने में, जब हम महिला दिवस सेलिब्रेट कर रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने मेडल्स और रिकार्ड अपने नाम किये हैं। दिल्ली में आयोजित शूटिंग में आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत शीर्ष स्थान पर रहा। गोल्ड मेडल की संख्या के मामले में भी भारत ने बाजी मारी। ये भारत के महिला और पुरुष निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही संभव हो पाया। इस बीच, पीवी सिन्धु जी ने बीडब्ल्यूएफ स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here