वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने और प्रदेश मे अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है । जहां जिला प्रभारी बनने के बाद अपने प्रथम नगर आगमन पर बालाघाट प्रवास पर आए जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने जहां आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों विधायकों और विभिन्न कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों से आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की तो वहीं उन्होंने सभी से मुलाकात कर पार्टी पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर टीकट को लेकर कांग्रेसियों की नब्ज टटोली।वहीं जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर उन्होंने कांग्रेसियों में नई जान फूंकने का काम किया ।
आयोजित इस बैठक के दौरान उन्होंने बालाघाट की सभी 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का परचम लहराने की बात कही तो वहीं उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा भी किया
जहां बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर ठोस रणनीति बनाने ,पुराने से पुराने कार्यकर्ता से संपर्क करने, लोगों को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की बात कही तो ,वहीं उन्होंने सत्तापक्ष की विफलताओं, बेरोजगारी, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय जनता के बीच जाने ,उन्हें हर मुद्दों से अवगत कराने की भी पदाधिकारियों को समझाइश दी।
इस दौरान उन्होंने हर हाल में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, गिले-शिकवे दूर करने, सभी को मिलजुल कर कार्य करने की समझाइश दी, तो वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के लिए सभी लोग मेहनत करते हैं सभी टिकट की अपेक्षा रखते हैं लेकिन टिकट आपकी मेहनत और किस्मत से मिलेगी। उन्होंने कहा कि चाहे टिकट किसी को भी मिले सभी को उनके साथ मजबूती से खड़ा होना है और टिकट मिलने वाले को हर हाल में जीता कर लाना है।
इस दौरान जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो पैदल यात्रा से सबक लेने ,प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ में जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करने की कांग्रेसियों को हिदायत दी ।