प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पत्रकारों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0

जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोजित इस बैठक में उन्होंने शासन प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों में गति लाने और पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र पूरे किए जाने के निर्देश दिए। जहां इस बैठक के तुरंत बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होंने सिंचाई, नल जल योजना ,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य योजना ,सड़क ,पुल, पुलिया ,निर्माण आदि कार्यों को गति देने और निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की बात कही, तो वहीं उन्होंने लंबित वर्षों से लंबित पड़े कार्यो के लिए जल्द टेंडर जारी कराने की बात कही है

जिले की तमाम सोसाइटी में गरीबों को गेहूं ना मिलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गेहूं के भंडार की कोई कमी नहीं है, गेहूं आवंटन में यदि समस्या आ रही होगी तो उसे दिखाया जाएगा

वही समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान के परिवहन एवं भंडारण को लेकर की गई चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की मात्रा अधिक होने और भंडारण के लिए गोदाम कम पड़ने के चलते धान का भंडारण अन्य जिलों में कराया जा रहा है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अनाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है ।

वहीं उन्होंने सभी हितग्राहियों को शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए जाने की बात कही है, जिन्होंने विभिन्न विभागों और कार्यों की कमियों की सूची बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष उन्हें पेश करने की बात कहते हुए विकास कार्यों को गति दिए जाने की जानकारी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here