ग्राम पंचायत मंगेझरी को सीधे जोडऩे वाला कोस्ते मार्ग ५ व ६ दिसंबर की बारिश मे भ्पूरी तरह से कीचड़ मे तब्दील हो गया है। जबकि मार्ग के निर्माण को लेकर प्रशासन ने यह आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही किसी न किसी तरीके से कोस्ते से लेकर मंगेझरी, सालाईटोला, भांडी पिपरिया मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। मगर दो दिन से हो रही बारिश की वजह से यह मार्ग अभी तक ज्यो का त्यों पड़ा हुआ है। लोगो को काफी तकलीफ हो रही है। ग्रामीणो का कहना है कि उन्हे प्रशासन ने मार्ग निर्माण के लिये कोरा आश्वासन ही दिया है जबकि उन्होने चुनाव का बहिष्कार किया था मगर प्रशासन ने उन्हे आश्वासन दिया कि वे मतदान करे आपकी समस्या का समाधान हम करेंगे। इसी बात को लेकर हम लोगो ने शत प्रतिशत मतदान किया है। मगर न तो हमारी रोड़ पर किसी प्रकार का नापजोंक हुआ है और ना ही कोई कार्य शुरू हुआ है। जिसकी वजह से पानी गिरने से हम फिर कीचड़ युक्त मार्ग से गुजरकर अपना सफर तय करने मजबूर है।
कितनी तकलीफ मे करना पड़ रहा है आना जाना हम जानते है – संजय उईके
इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये संजय उईके ने पद्मेश को बताया कि हम लोग सालईटोला मंगेझरी ग्राम पंचायत के वासी है। हम कितने तकलीफ मे सालईटोला से कोस्ते मार्ग पर आवागमन कर रहे है यह हम ही जानते है। प्रतिदिन गड्डे से होकर गुजरना पड़ रहा है। हमने जब आंदोलन किया था कि सडक़ नही तो वोट नही के बाद प्रशासन की तरफ से हमे आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही मतदान के बाद आपकी सडक़ का कार्य करवा दिया जायेगा। मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ है। हमे २ दिन की बारिश के चलते कितनी तकलीफ हो रही है यह हम ही जानते है। प्रति सप्ताह हमे अपनी मोटर साईकिल सर्विसिंग के लिये भेजना पड़ रहा है।
जगह जगह गड्डे मे भरा पानी – सूरजलाल बिसेन
इसी तरह ग्रामीण सूरज लाल बिसेन ने पद्मेश को बताया कि यह मार्ग सालईटोला से होते हुये मंगेझरी भांडी पिपरिया होते हुये बालाघाट निकल जाता है। मार्ग की हालत काफी जर्जर है। जगह जगह गड्डे हो गये है। आवागमन करने मे भारी परेशानी होती है। मगर प्रशासन का ध्यान इस और नही है। हमारी खेती भी सालईटोला मार्ग से लेकर कोस्ते तक है मगर जो पानी गिर रहा है उसकी वजह से हम अपनी खेती तक नही जा पा रहे है। प्रशासन ने हमसे बोला था कि शीघ्र ही चुनाव संपन्न होने के बाद इस सडक़ का निर्माण करवायेंगे मगर ऐसा नही हो पाया है। हम अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है।
हमारी ड्रेस तक हो जाती है गंदी – अनामिका बिसेन
वही छात्रा अनामिका बिसेन ने बताया कि वे सालईटोला की निवासी है। उन्हे करीब ८ किलोमीटर दूर टिहलीबाई वारासिवनी स्कूल के लिये प्रतिदिन जाना पड़ता है। २-३ से हो रही बारिश की वजह से कई बार उनकी साईकिल स्लीप हुई है। जिसकी वजह से उन्हे चोट तक लगी है। हम यही चाहते है कि इस सडक़ का निर्माण हो ताकि हम लोगो के अलावा हमारे ग्रामवासियो को भी सुविधा हो। मगर ऐसा होते नही दिख पा रहा है। उन्होने बताया कि हमारे ग्राम के अधिकांश बच्चे शिक्षा ग्रहण करने वारासिवनी जाते है। मगर आवागमन की वजह से कई लोग अपनी शिक्षा ग्रहण नही कर पाते। कभी भ्भ्भी थोड़ा पानी गिरने पर पूरे मार्ग पर कीचड़ हो जाता है जिससे हमारी ड्रेस तक गंदी हो जाती है।
नही हो पाया दूरभाष पर संपर्क स्थापित
जब इस मामले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री कामिनी ठाकुर से दूूरभाष पर चर्चा करनी चाही गई तो उनका मोबाईल नेटवर्क कवरेज क्षेत्र के बाहर बताता रहा।