प्राचार्य और शिक्षक मिले पॉजीटिव्ह

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जागपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक के कोरोना पॉजीटिव्ह मिलने के बाद स्कूल और गांव में बहुत अधिक डर का माहौल व्याप्त हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही शहर के वार्ड नंबर 32 निवासी है जो जागपुर स्कूल में कार्यरत है बीते दिनों उनकी लगातार तबीयत खराब होने पर उनके द्वारा कोविड टेस्ट कराया गया जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आई है। जिला शिक्षा अधिकारी आर के लटारे ने बताया कि पूर्व से ही शिक्षकों को कोविड-19 के विषय में जानकारी दी गई थी तथा लगातार सुरक्षित रहने की सलाह दी गई थी। जागपुर के स्कूल के बारे में जानकारी मिली थी उस संबंध में प्राचार्य से दूरभाष पर बात की गई उनके द्वारा बताया गया दो लोग पॉजीटिव्ह आए हैं। इसके पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी वारासिवनी से भी दूरभाष पर इस बारे में बात की गई तथा उन्हें स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम वारासिवनी से संपर्क कर जो कार्यवाही शासन के तरफ से की जाएगी उसके अनुसार कार्य संपादित करने कहा गया है। श्री लटारे ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए 1 सितंबर से विद्यालयों में आंशिक गतिविधियां प्रारंभ हुई थी पूरी सावधानी बरतने के आवश्यक निर्देश प्राचार्य को दिए गए थे प्राचार्य को बताया गया था 6 फीट की दूरी का पालन करवाया जाए तथा 50 फ़ीसदी स्टाफ से कार्य लेने के निर्देश भी दिए गए थे शासन के सभी निर्देशों का पालन करना है। कोई संदिग्ध मरीज सामने आता है तो उसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना है तथा जांच कराकर सारे निर्देशों का पालन कराते हुए आंशिक गतिविधि विद्यालय में कराई जानी है तथा यह भी ध्यान रखा जाना होगा कि भीड़ नहीं बढ़ाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here