पाकिस्तानी फिल्म जॉयलैंड इन दिनों बेहद चर्चा में है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह ये ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म है। अलग कहानी के चलते ऑडियंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस बीच अब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी जॉयलैंड की तारीफ की है। इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की टीम को टैग करते हुए करते हुए प्रियंका ने उन्हें बधाई दी है। इनता ही नहीं उन्होंने कहा कि यह फिल्म मस्टवॉच है।
जॉयलैंड को देखना सच में बेहद खास है- प्रियंका
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जॉयलैंड की क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ‘जॉयलैंड फिल्म को देखना सच में बेहद खास है। इस कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए पूरी टीम को बधाई। ये फिल्म आप सभी को जरूर देखना चाहिए।’
पाकिस्तान सरकार फिल्म को करना चाहती थी बैन
शुरुआत से ही इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में खूब विवाद हुआ। इतना ही सरकार इस फिल्म को अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री का हवाला देते हुए देश में फिल्म पर बैन लगाने की कोशिश की थी।