प्रेम संबंध के चलते माता-पिता की अनुमति के बिना शादी करने को लेकर के दो पक्ष आपस में भिड़ गए । जहां चली लाठी से एक कार को तोड़फोड़ कर दिया गया।वही की गई मारपीट में नवविवाहिता, उसका पति और दूसरे पक्ष की नवविवाहिता की मां घायल हो गई ।18 अप्रैल की शाम 6 बजे करीब यह वारदात कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम भटेरा में उस समय हुई जब इस ग्राम का युवक मनोज सुलाखे, अमेड़ा निवासी युवती ज्योति लिल्हारे से कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में शादी करके अपने घर भटेरा पहुंचे थे। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर मनोज सुलाखें, उसकी नवविवाहिता पत्नी श्रीमती ज्योति सुलाखे, तेजराम सुलाखें तेजनकला सलाखें सभी ग्राम भटेरा निवासी के विरुद्ध और दूसरे पक्ष के खिलेंद्र उर्फ पिंटू मोहारे, वीरेंद्र उर्फ गांजा मोहारे ग्राम भटेरा और मीना बाई लिल्हारे ग्राम अमेड़ा भरवेली के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति लिल्हारे ग्राम अमेड़ा निवासी जो रांची झारखंड में कोबरा बटालियन यूनिट 209 में कांस्टेबल के पत्र पदस्थ है। जिसका पिछले 5 साल से मनोज सुलाखे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और प्रेम संबंध के चलते दोनों शादी करना चाहते थे किंतु ज्योति के परिवार के लोग मनोज सुलाखे से शादी नहीं करवाना चाहते थे मनोज के परिवार वालों ने अपने अन्य लोगों के माध्यम से ज्योति के परिवार वालों को समझाने का प्रयास करवाया किंतु ज्योति के परिवार के लोग मनोज
से शादी करने से मना कर दिए थे। तब ज्योति और मनोज ने शादी के लिए कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में आवेदन किया था और शादी 18 अप्रैल को होना तय हुई थी ज्योति भी छुट्टी लेकर के आ गई थी 18 अप्रैल को मनोज अपने परिवार वालों के साथ ज्योति को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर दोनों की रजिस्टर्ड मैरिज हुई जिसके बाद शाम 6:00 बजे करीब मनोज, ज्योति और अपने परिजनों को कार में लेकर के अपने घर भटेरा लौट रहा था। बताया गया है कि ज्योति के भटेरा निवासी मामा कुंवर मोहारे का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका था और 18 अप्रैल को ही परिवार के लोग मंडला मे पिंडदान करके शाम 6 बजे वापस ग्राम भटेरा आए थे। जिसमें ज्योति की मां मीना लिल्हारे भी साथ में आई हुई थी उसी समय कलेक्टर कार्यालय से शादी करके जब मनोज और ज्योति जा रहे थे और कार गुजर रही थी तभी ज्योति के मामा के लड़के वीरेंद्र और खिलेंद्र ने कार में ज्योति को देखें और दोनों आक्रोशित हो गए और दोनों भाई ने कार के ऊपर पथराव कर दिया कार में तोड़फोड़ मचाई लाठी से मारपीट किए ज्योति की मां मीना लिल्हारे ने ज्योति से कहा कि हमारी मर्जी के खिलाफ शादी की है और दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया । इस दौरान मनोज के पिता तेजराम सुलाखे मां तेजनकला सुलाखे भी आगये दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई पत्थर और लाठी से मारपीट करने पर मनोज को सिर में चोट शसि वही ज्योति को भी चोट आई। ज्योति की मां मीना लिल्हारे भी घायल हो गई मौके पर पहुंची 100 डायल से घायल मनोज को तुरंत ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। इस घटना मे घायल ज्योति की मां मीना बाई लिल्हारे रिपोर्ट करने सीधे कोतवाली पहुंची। रिपोर्ट करने के बाद कोतवाली पुलिस ने मीना बाई को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। इस घटना की दोनों पक्षों द्वारा रिपोर्ट की गई। जिसमें मीना बाई पति भूपचंद लिल्हारे50 वर्ष ग्राम अमेड़ा थाना भरवेली निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर मनोज सुलाखें, अब श्रीमती ज्योति सुलाखे, तेजराम सुलाखे, तेजनकला सुलाखे के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भादवि, और ज्योति पति मनोज सुलाखें 26 वर्ष अब ग्राम भटेरा बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसकी मां मीनाबाई लिल्हारे ग्राम अमेड़ा, और उसके मामा के लड़के वीरेंद्र उर्फ गांजा मोहारे. खिलेंद्र उर्फ पिंटू मोहारे ग्राम भटेरा बालाघाट निवासी के विरुद्ध धारा 294 323 506 427 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।