केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए एक SOP (special operating procedure) जारी की है। इसके तहत विदेश यात्रा पर जानेवालों को टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी गई है। भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए जारी नई गाइडनलाइन के मुताबिक ऐसे लोग जो वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं और उनकी विदेश की यात्रा की तिथि 84 दिन के भीतर तय है तो उनको दूसरी डोज समय से पहले भी दी जाएगी। इससे विदेश में पढ़ाई के लिए जानेवाले छात्र, नौकरीपेशा लोग, और खिलाड़ियों को राहत मिलेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वालों के लिए जारी किए गए एसओपी में टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए छूट दी है। ऐसे यात्रियों के पासपोर्ट को कोविन प्रमाणपत्रों से जोड़ा जाएगा। दरअसल वैश्विक स्तर पर सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीन को ही मान्यता प्राप्त है। पहले कोविशील्ड के दूसरे डोज का समय 45 दिन था। इस दौरान भारत में फंसे ऐसे लोग जो विदेशों में नौकरी करते हैं, या पढ़ाई करते हैं, उन्होंने टीकाकरण पूरा कर वापस जाने का प्लान बना लिया। इसी बीच सरकार ने दूसरी डोज की अवधि बढ़ाकर 84 दिन कर दी। इस वजह से कई लोग जिनके टिकट कट गये थे, या यात्रा तय हो गई थी, मुसीबत में पड़ गये। इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने ये नया दिशानिर्देश जारी किया है।
नये SOP के मुताबिक खिलाड़ी, छात्र या रोजगार के लिए विदेश जाने वाले लोग जिन्होंने अपनी पहली डोज ले ली है और उनकी यात्रा 84 दिन के भीतर प्रस्तावित है तो उनको दूसरी डोज पहले ही दी जा सकती है। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बाबत आदेश भेज दिया है।