फटाखा व्यापारियों की एसडीएम ने ली बैठक

0

वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के तहसील कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में 23 अक्टूबर को फटाखा व्यापारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसडीएम राजीव रंजन पांडे एसडीओपी अभिषेक चौधरी नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया सहित पटाखा व्यापारियों की उपस्थिति में बैठक प्रारंभ की गई। जिसमें दुकान का आवंटन लेआउट सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी लेने के उपरांत दुकान संचालक के विभिन्न दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्थित रूप से दुकानों का संचालन करने अपील की गई। जिसके बाद वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में जहां अस्थाई फटाखा दुकान लगाई जानी है उसके लेआउट के बारे में जानकारी लेते हुए लॉट सिस्टम से समस्त दुकानों का आवंटन किया गया। इस दौरान करीब 66 लाइसेंस को दुकानें आवंटित की गई वही निर्देशित किया गया कि क्लब ग्राउंड में आतिशबाजी किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित रहेगी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगा रहेगा सभी दुकानदार अग्निशामक यंत्र एवं रेत सहित पानी की व्यवस्था रखेगी। किसी भी परिस्थिति में प्रशासन को सूचित करेंगे जिस पर सभी के द्वारा सहमति दी गई। जहां व्यापारियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से लगातार गस्ती के माध्यम से भ्रमण करने की अपील की गई ताकि मैदान में उपस्थित असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर राजस्व पुलिस नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि क्लब ग्राउंड में 66 दुकानों के लेआउट डाल दिए गए हैं। उन्हें लाइसेंस के आधार पर लॉट निकालकर दुकानों का आवंटन किया गया जिससे सभी व्यापारी संतुष्ट है। जिसमें लोगों को एसडीओ वारासिवनी के द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है और सभी प्रकार की शर्त पूरी करने के बाद ही दुकानों का संचालन किया जा सकेगा। क्लब ग्राउंड में आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है असामाजिक तत्वों पर नजर बनाकर रखी जाएगी और कार्यवाही भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here