कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी करने के सन्देह में बिहार राज्य के दो युवकों से पूछताछ शुरू की है। जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले मेंअन्य राज्यों के युवको के द्वारा फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाने की शिकायत की गई है। कोतवाली पुलिस अभी बिहार राज्य के दो युवकों से पूछताछ कर रही है। उनसे अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन दोनों युवक ने फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाई है। अभी इस मामले को कोतवाली पुलिस ने जांच में लिया है जांच होने के बाद ही कुछ खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह मामला अलग राज्य से जुड़ा होने के कारण इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक किरनापुर थाने के ग्राम अकोला एवं लांजी थाने के ग्राम अमेडा पोस्ट ऑफिस में दो युवक पिछले 2 माह पूर्व से पोस्ट मास्टर की नौकरी कर रहे थे और वे 2 माह की वेतन भी ले चुके हैं। दोनों युवक बिहार राज्य के हैं और उन्होंने सीबीएससी पैटर्न से 10वीं और 12वीं पास करने की जानकारी मिली है।और 3 माह पहले ही अकोला और अमेडा मे नियुक्ति ली है। किंतु दोनों की नियुक्ति फर्जी मार्कशीट के माध्यम से होने की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक से पूछताछ शुरू की है। अभी यह पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों युवक ने फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाई है। जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले में अन्य राज्यों के युवकों की यहां के शासकीय संस्था में नियुक्ति होने की जानकारी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले को जांच में रखा है और जांच उपरांत ही फर्जी मार्कशीट के माध्यम से नौकरी पाने के इस मामले मैं खुलासा होने की संभावना है। ज्ञात हो कि 15 वर्ष पहले बालाघाट जिले में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से शासकीय नौकरी पाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी और फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह भी पुलिस के गिरफ्त में आए थे। हाल ही में फर्जी मार्कशीट के माध्यम से शासकीय नौकरी पाने का यह मामला अलग राज्य से जुड़ा होने के कारण पुलिस द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।