ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने ग्राम गोंगलाई वार्ड नंबर 16 के एक मकान से, घर के मुखिया का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद किया है। जिसके आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतक का नाम गोंगलाई वार्ड नं 16 निवासी 46 वर्षीय टेकचंद पिता स्वर्गीय दामाजी बागरे बताया गया है। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंगलाई निवासी टेकचंद बागरे ,मजदूरी का कार्य करता था। जिसका एक ही बेटा है जो पढ़ाई करता है। जबकि उसकी पत्नी ज्योति बागरे गांव के स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करती है। बताया जा रहा है कि टेकचंद ज्यादातर घर पर ही रहता था, जो कभी-कभी मजदूरी के काम पर जाया करता था । आज गुरुवार को उसका बेटा कहीं गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी ज्योति बागरे रोजाना की तरह मध्यान भोजन बनाने के लिए स्कूल गई थी। जब उसकी पत्नी ज्योति बागरे स्कूल से काम खत्म कर, वापस घर आई तो उसने पति टेकचंद का शव घर के कमरे में, पंखे के कुंदे से रस्सी के सहारे लटकता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने तुरंत आसपास के लोगों को दी। वही 100 नंबर डायल कर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवेगांव पुलिस ने फांसी के फंदे से टेकचंद का शव बरामद कर अपने कब्जे में लिया। वहीं मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की, और जाफौ 174 के तहत मर्ग कायम कर, जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर, अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में टेकचंद की आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।