तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खादीटोला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव से लगे जंगल में ग्रामीणों को एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया।
इस शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा खादीटोला निवासी 65 वर्षीय सोमा मेश्राम के रूप में की गई है। जिसका शव पुलिस ने बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की, वही शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
हालांकि बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिसकी जांच तिरोड़ी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।