पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। फाइनल में वह 32 रन ही बना पाये। आजम पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्के नहीं लगा सके।
लेग स्पिनर आदिल राशिद ने आजम को पेवेलियन भेजा। टी20 क्रिकेट में उन्होंने बाबर को चौथी बार आउट किया। बाबर ने फाइनल में 28 गेंद पर 114 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे। वहीं पूरे विश्वकप कप की बात करें, तो बाबर ने 7 पारियों में 18 की औसत से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा, जो बेहद खराब रहा। टूर्नामेंट में उन्होंने 13 चौके लगाये पर एक भी छक्का नहीं लगा पाये , लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा सके। पाक टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रन बनाये। शान मसूद ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की ओर से सैम करेन ने 3 , आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।