फिजिकल ओपन ट्रायल में युवाओं ने जांची क्षमता

0

पुलिस और सेना में जाने वाले युवाओं को उनकी शारीरिक क्षमता के आंकलन के लिए रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्षिका डिफेस एकेडमी ने 26 मई रविवार को फिजिकल ओपन ट्रायल का आयोजन किया।नगर के मुलना स्टेडियम में आयोजित फिजिकल ओपन ट्रायल में, दौड़, उंचीकूद और गोंला फेंक का ट्रायल, डिफेंस में होने वाली फिजिकल टेस्ट की तर्ज पर आयोजित किया गया।जहा सेना और पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ फिजिकल टेस्ट दिया, तो वही रक्षिका डिफेंस एकेडमी पदाधिकारियों ने युवाओं से लक्ष्य बनाकर मेहनत करने की बात कही। तो वही उन्होंने इस फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए।

मोटिवेशन कार्यक्रम में युवाओं कब बढ़ाया गया उत्साह
उधर फिजिकल ओपन ट्रायल में सहभागियों के लिए मैदानी ट्रायल के बाद उनके भविष्य के मार्गदर्शन के लिए मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से सेना से आर्मी सिग्नल्स से रिटायर्ड सुबेदार तोमेश्वर राहंगडाले, समाजसेवी शिक्षिका रमा तेकाम, हेल्पिंग हेंड संरक्षक राजुल चौरड़िया, रिटायर्ड चीफ स्टेशन मैनेजर राजेश गांधी, एथलेटिक संघ अध्यक्ष नरेश धुवारे और रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संरक्षक प्रकाश सोनवाने, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रवि मौजूद थे। जिन्होंने फिजिकल ओपन ट्रायल में अपनी शारीरिक क्षमता का आंकलन करने वाले सहभागियों को उनके भविष्य के लिए मोटीवेट करते हुए कहा कि हमें हार नहीं माननी है और यदि हम अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करते है तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।इस दौरान रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री सोनवाने, सचिव सरोज बर्वे, संरक्षक श्रीमती शालू गांधी, निर्मला कावडे एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। फिजिकल ओपन ट्रायल को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, खेल विभाग के कर्मचारी, फिजिकल अकेडमी बालाघाट के फिजिकल ट्रेनर विनय इड़पाचे, अजय बैस, मुख्य वॉलिंटियर्स सुधीर ठाकुर, पायल लिल्हारे, भक्ति बाहेश्वर, जितेंद्र नगपुरे, अंकित चिचले, लव भोयर, गोल्डी हरिनखेडे़, स्वाती सहारे,सुबिना बोपचे, आंचल सौलखे, भूमिका, आरती, योगेश पंजारे, संगीता धुर्वे और प्रीति मसराम का सराहनीय योगदान रहा।

अभ्यर्थी अपनी क्षमता का करें आकलन -जयश्री
आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और डिफेंस एकेडमी की फिजिकल ट्रेनर जयश्री सोनवाने ने बताया कि फिजिकल ओपन ट्रायल में 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद का 100 नंबर का फिजिकल आयोजित था। जिसका मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश पुलिस एवं डिफेंस सेवा की तैयारी कर रहे हैं युवा अभ्यार्थियों को उनकी क्षमता का आंकलन करवाना था। ताकि वह अपने परिणाम के आधार पर अपनी तैयारी को और बेहतर कर सके। उन्होंने बताया कि , इस फिजिकल ओपन ट्रायल में लगभग 100 अभ्यार्थियो (युवक एवं युवतियों) ने सहभागिता की। जिसमें सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन फिजिकल क्षमता के इस आंकलन में युवाओं में गोलू सिंह, महेंद्र धुर्वे, शिव भलावी, महेंद्र धुर्वे, अंकित भलावी और युवतियों में सोनाली भगत, चेतन गौतम, शिखा महेश्वरी, गीत ठाकरे का प्रदर्शन परिणाम सबसे बेहतर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here