फिट का दौरा पड़ने से बेहोश 4 माह की गर्भवती महिला की मौत !

0

फिट का दौरा पड़ने से बेहोश एक 4 माह की गर्भवती महिला की जिला अस्पताल आते समय मौत हो गई ।मृतिका शिशुकला पति राहुल बसेने 25 वर्ष ग्राम खुरसोड़ी थाना ग्रामीण बालाघाट निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस महिला की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है। आगे जांच ग्रामीण पुलिस बालाघाट द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिशुकला का मायका ग्राम डोंगरिया थाना रामपायली का है। मार्च 2018 में शिशुकला का विवाह राहुल बसेने ग्राम खुरसोड़ी निवासी के साथ हुआ था। राहुल बसेने मजदूरी करता है। बताया गया है कि शिशुकला को शादी के पहले से ही फिट की बीमारी थी। किंतु इस संबंध में राहुल के ससुराल वालों ने बताए नहीं थे। शिशु कला का पूर्व में इलाज करवाया गया था।

वर्तमान में शिशुकला 4 माह की गर्भवती थी। जिसे 8-10 दिन में फीट का दौरा आते रहता था,। 23 सितंबर की रात्रि शिशुकला अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। रात्रि 12 बजे अचानक शिशुकला को फिट का दौरा आया जो बेहोश हो गई थी। किंतु 10:15 मिनट बाद उसकी सांसे चलने लगी थी। शिशुकला को जिला अस्पताल बालाघाट ले जाने की सलाह दी। रात्रि 1:30 बजे शिशुकला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here