फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मारिन एक निजी पार्टी का मौजमस्ती का वीडियो लीक होने के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं और आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। सना मारिन ने इस विवाद के बाद अपने वर्क रिकॉर्ड और पर्सनल लाइफ के अधिकार का जोरदार बचाव किया है। हेलसिंकी के उत्तर में लाहटी शहर में अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के एक कार्यक्रम में अपनी आंखों के आंसुओं को रोकने की कोशिश करती हुई पीएम मारिन ने कहा कि ‘मैं इंसान हूं। और मैं भी कभी-कभी इन काले बादलों के बीच खुशी, रोशनी और मस्ती के लिए तरसती हूं। यह निजी है, यह खुशी है, और यह जीवन है।’ उन्होंने कहा कि ‘इसके बावजूद मैंने एक भी दिन काम नहीं छोड़ा।’
एक खबर के मुताबिक फिनलैंड की पीएम सना मारिन ने ये भी कहा कि ‘पिछला हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा। मेरा विश्वास है कि लोग देखेंगे कि हम काम के समय क्या करते हैं न कि हम अपने खाली समय में क्या करते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक वीडियो लीक हुआ था। जिसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं। इसमें पीएम सना मारिन को अपने दोस्तों और मशहूर हस्तियों के साथ नाचते और पार्टी करते हुए देखा गया।
वीडियो में उनके नाचने पर कुछ लोगों ने एक प्रधानमंत्री के लिए अनुचित व्यवहार कहकर सना मारिन की आलोचना की। जबकि अन्य लोगों ने दोस्तों के साथ एक निजी कार्यक्रम का आनंद लेने के उनके अधिकार का बचाव किया है। कुछ ने वीडियो पर सुनी गई बातों को नशीले पदार्थों से जोड़ा। सोशल मीडिया पर कुछ भारी बहस हुई और प्रधानमंत्री मारिन ने ड्रग्स लेने से इनकार किया। किसी भी संदेह को दूर करने के लिए उन्होंने ड्रग टेस्ट कराया और बाद में रिजल्ट निगेटिव आया।
इसके बावजूद मारिन को जुलाई में अपने घर पर ली गई कुछ तस्वीरों के लिए मंगलवार को माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा। इसमें दो महिलाएं आपत्तिजनक हरकतें कर रहीं थीं। इन तस्वीरों को सबसे पहले एक टिकटॉक अकाउंट पर एक पूर्व मिस फिनलैंड प्रतियोगी ने शेयर किया गया था। जो खुद भी फोटो में दिखाई दे रही है। बहरहाल वीडियो के जुड़े विवाद के दौरान मारिन की पार्टी ने उनका समर्थन किया था। जबकि स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस हफ्ते सार्वजनिक हुई नई तस्वीरों के कारण सोशल डेमोक्रेट्स के भीतर उनकी आलोचना बढ़ रही है। एक अखबार ने एसडीपी सांसदों से बात करने के बाद मंगलवार को लिखा कि वैसे तो सना मारिन बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन बार-बार होने वाले स्कैंडल से पार्टी के भीतर निराशा बढ़ रही है।