फिनाले से पहले ही हुआ बिग बॉस 17 विनर का खुलासा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0

कल यानी 28 जनवरी रविवार के दिन टेलीविजन के रियलिटी शो बिग बाॅस 17 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतते देखना चाहते हैं। शो को अपने टाॅप 5 मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और अंकिता लोखंडे मिल चुके हैं। इतने लंबे सफर के बाद आखिर विनर कौन होगा, इसका खुलासा रविवार के लाइव एपिसोड में किया जाएगा। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए फैंस जमकर वोट्स कर रहे हैं।

टॉप 3 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट

सोशल मीडिया बज को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम टाॅप 3 में शामिल किया गया है। वहीं, अब बिग बॉस 17 का भी प्रोमो सामने आ गया है, इसमें फिनाले एपिसोड की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। रविवार के एपिसोड में पूजा भट्ट, करण कुंद्रा और अंकिता लोखंडे को लेकर कुछ मोमेंट्स दिखाए गए हैं। बिग बाॅस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए शो में पहुंचेंगे। करण कुंद्रा, मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करने आए हैं। वे इस ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर का सपोर्ट करते दिखाई देंगे।

पूजा भट्ट ने किया मनारा को सपोर्ट

करण, मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहते हैं, “गलतियां हो गई, माफी मांग ली, हम सभी इंसान हैं और सबसे गलतियां होती हैं। बड़े-बड़ों से होती हैं। तुम्हारी जर्नी शानदार रही है।” वहीं, पूजा भट्ट, मनारा से कहती हैं, “मैंने आपके क्राउन को फिक्स किया है। बहुत सारी नेगेटिविटी आपके रास्ते आई, आप जितना अपने बारे में सोचती हैं, उससे ज्यादा स्ट्राॅन्ग हो।” अंकिता लोखंडे की दोस्त भी इस एपिसोड में दिखाई देंगी। वे उन्हें इमोशनल सपोर्ट करती हुई नजर आएंगी। पूजा भट्ट के मनारा को सपोर्ट करने पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुनव्वर जीतेगा, पूजा भट्ट से कुछ न होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here