फिमेल सांप को रिझाने के लिए आपस में भिड़ गए 2 साँप

0

बैहर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सहेजना में
फिमेल मादा को आकर्षित करने दो धामन प्रजाति के सांपों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है,, हैरत अंगेज कर देने वाले इस वीडियो में दो सांप, आपस में ऐसे लड़ रहे है, जैसी कोई बड़ी दुश्मनी हो, लेकिन जानकार इसे मादा सांप को प्रेम के प्रति आकर्षित करने वाली लड़ाई बता रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बैहर तहसील के सहेजना में स्थानीय ग्रामीणों ने दो सांपों को आपस में लड़ते हुए देखा। जहां उनके लिए दो सांपो को खेत में लड़ते हुए देखना किसी हैरत अंगेज कारनामे को देखने जैसा था, जैसे-जैसे लोगों को इसकी खबर पता चली, वहां लोगो को हुजुम लग गया। जो सांप आपस में गुत्थमगुत्था थे और एकदूसरे पर वार पर वार कर रहे थे। यह लड़ाई तकरीबन एक घंटे तक चली। इस दौरान दोनो ही सांप, एकदूसरे को जकड़कर, पटखनी देने में लगे रहे।

ग्रामीणों ने वन विभाग को की दी सूचना
ग्रामीणों ने अनुसार जब गांव के लोग मंदिर की ओर गये तो देखा कि दो सांप आपस में लड़ रहे हैं। सांपो के बीच की लड़ाई का देखकर लोग घबरा गये और इसकी सूचना वनविभाग को दी। जहां वन्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों सांपों को पकड़ कर अलग-अलग बोरियों में बंद किया और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। जहां सांपों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
खेत मे 2 सांपों के बीच की ये खतरनाक लड़ाई लोगों को आकर्षित कर रही है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जहां से वनविभाग की रेस्क्यु टीम के कर्मी ललित मेश्राम ने बड़े ही सूझबूझ से सांपो की आपस की लड़ाई खत्म कर उन्हें अलग-अलग बोरी में बंद कर उन्हें जंगल के अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया है।सर्प विशेषज्ञों की मानें तो फिमेल सांप को आकर्षित करने अक्सर सांपो के बीच ऐसी लड़ाई होती रहती है ।

फीमेल साँप को पाने लड़ रहे 2 मेल साँप- ललित मेश्राम
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वनरक्षक ललित मेश्राम ने बताया कि यह सांप इंडियन रेट स्नेक हैं जिसका साइंटिफिक नाम ट्यास मियूकोसा है और इसे गांव की बोलचाल भाषा में धामन या घोड़ा पछाड़ सांप भी कहा जाता है। जो तकरीबन 10 से 11 फीट लंबे थे। दोनों सांप मेल हैं जो फिमेल सांप को रिझाने के लिए लड़ाई कर रहे थे। जिसमें जो सांप जो जीत जाता है वह फीमेल सांप को पा लेता। इस दौरान सांप एग्रेसिव होते है, ऐसे में यदि कोई इनके पास जाता है तो वह उसे नुकसान पहुंचा सकते है। आपस में लड़ रहे सांपों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु किया गया और दोनों सांपों को जंगल के अलग-अलग स्थानों पर छोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here