सोमवार को बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में एक बार फिर तेजी देखी गई। हफ्ते के पहले दिन सोने का रेट 61,200 रुपये के ऊपर बंद हुआ। सोमवार को सोने का भाव में 244 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और ये 61,208 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले सोने का भाव 60,964 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 415 रुपये की बढ़त के साथ 72,455 रुपये पर बंद हुआ।
लगातार बढ़ रहे भाव
22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 224 रुपये चढ़कर 56,067 रुपये पर कारोबार कर रहा है। IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट के मुताबिक बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव ये रहा –
- Gold 999 (24 कैरेट) – 61,208 रुपये/10 ग्राम
- Gold 995 (23 कैरेट) – 60,963 रुपये/10 ग्राम