फिर दिनदहाड़े चोरों ने की चोरी की वारदात

0

क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदातों का दौर बदस्तूर जारी है ऐसे में लग रहा है कि पुलिस का खौफ भी इन चोरों पर नकेल नहीं कस पा रहा है। जो लगातार क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकानों को अपना निशाना बनाते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के जोड़ापाठ से बरबसपुर मार्ग पर स्थित मोहम्मद आसिफ कुरेशी के मकान को निशाना बनाया है। जिसमें अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात सहित नकद राशि चोरी कर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद आसिफ कुरेशी किराना दुकान संचालक है जो जोड़ा पाठ के मुख्य मार्ग पर अपनी किराना दुकान संचालित करते हैं और उनकी पत्नी पेशे से शिक्षिका है जो जिला छिंदवाड़ा के अंतर्गत किसी स्कूल में पदस्थ है वह सप्ताह में आना-जाना करती है। वही आसिफ कुरेशी अपने बच्चों के साथ जोड़ापाठ से बरबसपुर मार्ग पर स्थित मकान में निवास करते हैं ऐसे में मोहम्मद आसिफ कुरेशी ने प्रतिदिन की तरह सुबह बच्चों को स्कूल भेज दिया और दोपहर करीब 1:00 बजे वह स्वयं नमाज अदा करने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद करीब दोपहर 2:00 बजे श्री कुरैशी के बच्चे घर पर आए और उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने पिता मोहम्मद आसिफ कुरेशी को मोबाइल पर फोन कर दी। तो वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल आस-पड़ोस के लोगों और पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी जहां पुलिस के द्वारा डॉग स्कॉट एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा भी जांच करवाई गई है। इस चोरी में श्री कुरेशी के मकान में रखे सोने के चार रानी हार 5 अंगूठी नेकलेस सहित अन्य सोने चांदी के जेवरात वह 90 हजार रुपए नकद राशि चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है जिसमें उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here