फिर नगर में हुई चोरी…….

0

वारासिवनी नगर सहित क्षेत्र में लगातार चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जहां पर अज्ञात चोरों के द्वारा घर के दरवाजों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस के द्वारा मूकदर्शक की भूमिका अदा की जा रही है। इसी कड़ी में 16 मई को वार्ड नंबर 1 मिश्रा नगर निवासी राहुल तुरकर विद्युत विभाग के जेई के मकान में 15 व 16 मई की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात कर फरार हो गये। जिसमें उनके द्वारा सोने चांदी के जेवरात सहित नगद राशि पर हाथ साफ किया गया है। यह चोरी की वारदात उस समय घटित हुई जब घर में कोई नहीं था और सभी ताला लगाकर अपने पुश्तैनी ग्राम गए हुए थे। जिसकी सूचना पीड़ित के द्वारा पुलिस को की गई है।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित जूनियर इंजीनियर राहुल तुरकर के परिवार के द्वारा पुश्तैनी ग्राम फूलचूर में नवीन मकान का निर्माण करवाया गया है। जहां पर वास्तु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिए राहुल तुरकर अपने पूरे परिवार के साथ पुश्तैनी ग्राम में नवनिर्मित मकान के वास्तु पूजन में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जहां पर उनके द्वारा वास्तु पूजा कर 16 मई की दोपहर 12 बजे वह फूलचूर से वापस मिश्रा नगर स्थित अपने मकान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य द्वार के एलड्रॉप का कुंदा टूटा हुआ है। वही पीछे के लोहे के गेट का भी कुंदा टूटा हुआ है और घर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है। जिसकी जानकारी उनके द्वारा तत्काल हंड्रेड डायल और वारासिवनी पुलिस को दी गई। इस चोरी में अज्ञात चोरों के द्वारा मकान में रखें नकद करीब 50 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी की गई है। परिवार के लोग बाहर होने से चोरी गए जेवर की संख्या स्पष्ट ना होने से अनुमानित लागत का आकलन नहीं हो पाया है।

एलड्रॉप के कुंदे तोड़कर की गई चोरी

इस चोरी में अज्ञात चोरों के द्वारा मकान के विभिन्न दरवाजे एवं गेट में लगे हुए ताले के कुंदे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें ताले को नहीं तोड़ा गया और मकान के सामने और पीछे दोनों तरफ के दरवाजे का एलड्रॉप के ताला वाले कुंदे को तोड़ा गया है जिससे चोरों के आने और जाने का स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि यह चोरी बीती रात में हुई है क्योंकि 15 मई की शाम को मकान की कामवाली बाई के द्वारा घर के तरफ ध्यान दिया गया था जिसमें सभी ताले सही सलामत है जो अगली सुबह टूटे हुए मिले हैं।

चोरी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

नगर में अज्ञात चोरों का अनचाहा भय फैला हुआ है वर्तमान में हर कोई डरा हुआ है। क्योंकि बीते सब कुछ समय से नगर सहित क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है जो दिनदहाड़े रात के अंधेरे में लगातार चोरियों की वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती के रूप में चोरी की वारदातें हो रही है फिर भी पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। जिससे नगरवासी परेशान है उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

चोरी में पुलिस नहीं दिखा रही गंभीरता

नगर के वार्ड नंबर 1 मिश्रा नगर निवासी राहुल तुरकर जो विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। उनके निवास पर बीती रात चोरी की वारदात हुई थी जिसकी सूचना उन्हें दोपहर 12 बजे घर पहुंचने पर पता चली। जिसके बाद उनके द्वारा तत्काल 100 डायल और पुलिस थाना वारासिवनी से संपर्क किया गया था जिसमें मौके पर 100 डायल के द्वारा पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। किंतु पुलिस प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस विषय में गंभीर होकर तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे। जोक करीब शाम 6:30 बजे मौके पर पहुंचे और घर का निरीक्षण कर इतिश्री कर ली। इसमें ना ही किसी प्रकार से डॉग स्कॉर्ट या फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद नहीं ली गई। केवल खानापूर्ति करते नजर आये।

पीड़ित राहुल तुरकर ने पद्मेश को बताया कि उनके ग्राम फूलचूर में मकान का वास्तु कार्यक्रम था जहां पर वह सपरिवार गए हुए थे। जहां से वह दोपहर 12 बजे वापस अपने मिश्रा नगर स्थित मकान में पहुंचे और ताला खोलने देखा तो एलड्रॉप का कुंडा टूटा हुआ था। जिसमें उनके द्वारा मकान में देखा गया तो सामने और पीछे सहित अंदर के दरवाजों के कुंदे टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। श्री तुरकर ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल 100 डायल और पुलिस को दी इस चोरी में नकद 50 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किए गए हैं। उनके द्वारा मकान के दरवाजे व अलमारी का ताला तोड़ कर चोरी की गई है और यह घटना बीती रात हुई है। क्योंकि उनकी कामवाली बाई ने शाम में दरवाजा बंद होने की बात बताई थी।

आनंद ठाकरे ने बताया कि यह उनकी बुआ का मकान है जो अपने ग्राम में नवनिर्मित मकान के वास्तु कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे जहां से लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। यह जानकारी उन्हें दी गई। वारासिवनी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है जिसमें पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है। श्री ठाकरे ने बताया कि पूर्व मैं उनकी शांति राइस मिल में भी चोरी की वारदात हुई थी जिसका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। देखने में आ रहा है कि बीते कुछ दिनों से दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों के द्वारा चोरी की जा रही है। जिनके अंदर पुलिस का डर खत्म हो गया है जिससे ऐसा लग रहा है कि चोर मस्त है और पुलिस सुस्त है। हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन इन चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here