फिल्मी स्टाइल में दो नाकाबपोश युवकों ने महिला के आंख में मिर्ची झोंककर की लुटपाट

0

लालबर्रा थानांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पंचायत मोहगांव ध. निवासी हाईवेयर दुकानदार आशाराम बसेने की पत्नि श्रीमती ज्ञानेश्वरी बसेने के आखों में शुक्रवार की रात करीब ८ से ८.३० बजे के बीच अज्ञात नकाबपोश दो लुटेरों ने फिल्मी स्टाईल में मिर्ची झोंककर एवं सिर पर हथोड़ा मारकर घायल कर सोने-चांदी के जेवरात, नगद राशि सहित करीब ढाई लाख रूपये की लूटकर फरार हो गये। इस लूटपाट की घटना में महिला श्रीमती ज्ञानेश्वरी बसेने घायल हो गई थी जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया एवं पुलिस को घटना की सूचना दी गई। रात करीब ८ से ८.३० बजे के बीच हाईवेयर दुकानदार आशाराम बसेने के घर में लूटपाट की घटना होने की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अमित भावसार पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की। वहीं ग्रामीणजनों को भी लूटपाट की घटना होने की जानकारी लगने के बाद आशाराम बसेने के घर व दुकान में ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस प्रशासन से अज्ञात लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। शनिवार को प्रात: १० बजे बालाघाट से डॉग स्काट, फ्रिंगर प्रिंट टीम के अधिकारी एवं लालबर्रा पुलिस पहुंची जिनके द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के ऐरिया का सर्चिंग कर फ्रिंगर प्रिंट के माध्यम से साक्ष्य एकत्रित किये गये है परन्तु नाकाबपोश लुटेरे कौन थे अब तक पता नही चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भादवि. की धारा ३९४, ५४७, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहगांव ध. निवासी आशाराम बसेने का धपेरा मार्ग पर मकान के साथ ही हाईवेयर की दुकान है जो शुक्रवार की रात ८ बजे दुकान बंद कर चौक की ओर घुमने आ गया था और उनकी पत्नि श्रीमती ज्ञानेश्वरी बसेने घर पर ही थी। आशाराम के घर से निकलने के कुछ देर बाद मकान के पीछे वाले गेट से किसी की आवाज आई तो ज्ञानेश्वरी ने गेट खोलकर देखी तो दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीबन १९-२० साल बताई जा रही है जो खड़े थे और जिनमें एक युवक ने मुंह में मास्क व दुसरे ने गमछा बांधा हुआ था। जिन्होने कहा कि हम सेन्ट्रिग का काम करते है कीले चाहिए जिस पर महिला ने कहा कि दुकान बंद हो गया है कल आना परन्तु युवकों ने कहा कि सुबह ८ बजे सेन्ट्रिंग लगानी है, किले की बहुत जरूरत है हम दे दों जिसके बाद ज्ञानेश्वरी बसेने ने दुकान के अंदर जाकर कीला निकालकर काटा कर रही थी तभी दोनों युवक दुकान के अंदर आ गये और एक युवक ने महिला को मुंह दबाकर रखा एवं दुसरे युवक ने आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर दुकान में रखी हथोड़ी से जानलेवा हमला करते हुए सिर पर वार कर घायल कर दिये और कमरे में रखी पेटी को साथ में लेकर फरार हो गये जिसमें प्लाट के कागजात, मंगलसूत्र सहित सोनेचांदी के जेवरात व नगद राशि रखी हुई थी इस तरह अज्ञात नाकाबपोश लुटेरों ने करीबन ढाई लाख रूपये की लुटपाट की है। इस दौरान अगर महिला के द्वारा हल्ला किया जाता तो नाकाबपोश लुटेरे उसकी हत्या भी कर सकते थे क्योंकि वे कीले लेने नही आये थे बल्कि लुटपाट की वारदात को अंजाम देने आये थे । जिसके बाद घायल महिला ने अपने पति आशाराम बसेने को फोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद वे अपने मकान पहुंचकर अपनी पत्नि को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर महिला के बयान के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ में भादवि. की धारा ३९४, ४५७, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं रात करीब ८ से ८.३० बजे के बीच चलते मार्ग स्थित मकान में लुटपाट की घटना होने से संदेह व्यक्त की जा रही है कि लूटेरों के साथ में कोई परिचित व्यक्ति हो सकता है जिन्हे पता था कि हाईवेयर दुकानदार आशाराम बसेने दुकान बंद कर चौक की ओर घुमने गया हुआ है, मकान में उनकी पत्नि ही है और इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात नाकाबपोश युवक सेन्ट्रिग के लिए कीले का बहाना बताकर पहुंचकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मोहगांव ध. में करीब ६ माह पूर्व भी एक महिला की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली थी परन्तु अब तक पुलिस ने उक्त मामले का भी खुलासा नही कर पाई है। पीडि़त व ग्रामीणजनों ने अज्ञात लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने एवं रात्रि गश्त करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मोहगांव ध. निवासी आशाराम बसेने का धपेरा मार्ग पर मकान के साथ ही हार्डवेयर की दुकान है, शुक्रवार की रात ८ से ८.३० बजे के बीच अज्ञात दो नाकाबपोश लुटेरों ने महिला के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि लुटकर फरार हो गये है, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच कर रही है एवं जल्द ही अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here