प्राइवेट स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति राशि ना किए जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर के राधाकृष्णन स्कूल में अशासकीय शाला संयोग महासंघ की आवश्यक बैठक आहूत की गई।
जिसमें जिले के प्राइवेट स्कूलों के संचालक और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए इस बैठक में प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए
अशासकीय शाला सहयोग महासंघ जिला अध्यक्ष नसीम कुरैशी ने बताया कि वर्तमान में प्राइवेट स्कूल विभिन्न समस्याओं से जद्दोजहद कर रहे हैं और जहां एक और सरकारी स्कूलों के द्वारा बगैर टीसी के छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब तक जिले में प्राइवेट स्कूलों को फीस प्रतिपूर्ति की राशि नहीं दी गई है वही लगातार प्राइवेट स्कूलों पर सरकार का दबाव बढ़ता जा रहा है।