परसवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरंजा में एक अज्ञात फोर व्हीलर की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना परसवाड़ा के ग्राम अहमदपुर निवासी 18 वर्षीय देवेंद्र पिता पुरुषोत्तम मसराम और थाना बैहर ग्राम तीरगांव निवासी 23 वर्षीय प्रमोद पिता जगदीश मसराम के नाम का समावेश है ।जहां दोनों युवकों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदपुर निवासी देवेंद्र कक्षा 12वीं का छात्र है, जो बुधवार को अपने मामा के गांव, तीरगांव मडई देखने गया था। वहां से शाम 6:30 बजे अपने बुआ के लड़के प्रमोद के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने घर अहमदपुर आ रहा था । वे तीरगांव से कोरंजा पहुंचे ही थे कि, किसी अज्ञात फोर व्हीलर चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उन्हें पीछे से ठोस मार दी और फरार हो गया ।जहां फोर व्हीलर ठोस से मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना घायलों के परिजनों को दी , जहां मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने एंबुलेंस 108 की मदद से उन्हें उपचार के लिए परसवाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें बेहतर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान समय में दोनों घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है ।जहां उनकी हालत पहले से बेहतर बताई गई है