फ्रेंड्स कॉलोनी के लोग नाली की समस्या से परेशान !

0

नगर के बैहर रोड वार्ड नंबर 4 स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के लोग नाली की समस्या से बेहद परेशान है पक्की नाली नहीं होने से गंदगी व्याप्त है। फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों द्वारा कई बार नगरपालिका सीएमओ और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक नाली निर्माण नहीं किया गया, इसके कारण लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि यहां पर कहीं भी पक्की नाली नहीं है कच्ची नालियों में कीचड़ भरा पड़ा है सामने पानी निकासी नहीं होती है और गंदगी के कारण सुअरो का जमावड़ा रहता है जिससे मच्छरो की भी बहुत अधिकता है। बरसात के दिनों में सड़क पर गंदा पानी आ जाता है जिससे लोगों को भारी दिक्कत झेलना पड़ता है। यहां तक की इस फ्रेंड्स कॉलोनी में सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती, कचरा वाहन भी हफ्ते में कभी-कभार ही आता है।

यही नहीं फ्रेंड्स कालोनी के लोग नाली की समस्या से इतने परेशान हैं कि लगभग हर घर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक नाली नहीं बन पाई। नगरपालिका सीएमओ और सीएम हेल्पलाइन में पिछले 5 वर्ष से लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन यहां नाली निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

इसके संबंध में चर्चा करने पर वार्ड नंबर 4 की पार्षद श्रीमती भूमेश्वरी तिवड़े ने बताया कि यह वार्ड बहुत बड़ा है लगातार बढ़ते जा रहा है। बहुत बड़ा वार्ड होने के बावजूद भी सिर्फ दो लेबर और एक कचरा गाड़ी दी गई है जिससे पूरा वार्ड कवर नहीं हो पाता। जहां तक नाली की बात है तो यहां फ्रेंड्स कॉलोनी में साढ़े तीन सौ मीटर नाली का इस्टीमेट तैयार कर टीएस कराया जा चुका है नाली निर्माण कराने पूरा प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here