Raipur News: स्वामी विवेकानंद विमानतल में अब हवाई यात्रा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। एक से सात फरवरी तक फ्लाइटों की संख्या चार फीसद बढ़ी है। साथ ही हवाई यात्रियों में भी चार फीसद की बढ़ोतरी हुई। जानकारी के अनुसार इस सप्ताह 358 फ्लाइटों से 35568 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई।
इस प्रकार रायपुर विमानतल में धीरे-धीरे हवाई यात्रा में सुधार हो रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि अभी हवाई किराये में भी किसी भी प्रकार से बढ़ोतरी नहीं है और दिल्ली, मुंबई, हैरदाबाद सहित अन्य क्षेत्रों के किराए सामान्य है।
सालभर बाद विमानतल में शुरू हुई आर्ट गैलरी
रायपुर विमानतल में आर्ट गैलरी शुरू की गई थी,जिसमें बहुत से लोगों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला था। लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। यहां स्थानीय कलाकर 15 दिनों तक अपनी प्रदर्शनी लगा सकते है। अब एक बार फिर से कलाकारों को अपना प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
जबलपुर हवाई सेवा जल्द
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर विमान सेवा भी जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि यह हवाई सेवा शुरू होने से रायपुर से जबलपुर के साथ ही भोपाल की कनेक्टिवटी भी शुरू होगी। काफी दिनों से हवाई यात्रियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। इसके साथ ही ट्रैवल्स संचालकों ने तिरुपति और शिर्डी के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इन क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।