नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बकोड़ा एवं शासकीय हाईस्कूल के संयुक् तत्वाधान में म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर ३ नवंबर को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर की अध्यक्षता एवं खेल प्रभारी राहुल श्यामकुंवर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, रंगोली, खो-खो, कुर्सी दौड़, कक्ष सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैै जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग व पंचायत की महिला पंचों ने उक्त खेलों में भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया साथ ही आकर्षक रंगोली भी उकेरी गई साथ ही सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार वितरण भी किया गया।
चर्चा में सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में १ नवंबर से ७ नवंबर तक स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम बकोड़ा में १ नवंबर को म.प्र. का स्थापना दिवस मनाया गया, २ नवंबर को नशा मुक्ति अभियान पर रैली निकालकर नशा से दूर रहने ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया एवं ३ नवंबर को खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़, खो-खो, कबड्डी, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही महिलाकर्मियों व ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। श्रीमती नागेश्वर ने बताया कि नेशनल मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्र-छात्राओं को पुस्तक का वितरण किया गया है और नेशनल मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक पढ़ाई करने पर हर माह १००० रूपये की छात्रवृत्ति शासन से प्रदान की जायेगी एवं म.प्र. का स्थापना दिवस आनंद उत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।