कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां एक और शासन प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंट बरतने और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी वस्तु को न छूने की अपील की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों में रखी पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर हितग्राहियों को मई माह का एडवांस राशन बांटा जा रहा है।
इन दिनों जिले की तमाम राशन दुकानों में रोजाना ही हितग्राहियों की भीड़ लग रही है जो पीओएस मशीन में एक के बाद एक अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर रहे हैं जहां ना तो सोशल डिस्टेंट का पालन हो रहा है और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा बरती जा रही है लगातार पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त करने से कोरोना का खतरा बढ़ गया है जिस पर दुकान के सेल्समैन और जनप्रतिनिधियों ने बगैर पीओएस मशीन से राशन का वितरण करने या फिर राशन दुकान बंद कर किसी अन्य माध्यम से हितग्राहियों के घर राशन पहुंचाने की मांग की है