बघोली नाला में बहे युवक विमल की 21 घंटे बाद नाले से लाश बरामद

0

बालाघाट भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बघोली में उफनते नाले में बहे युवक विमल पिता दुर्गा प्रसाद लांझेवार 23 वर्ष बघोली निवासी की लाश ढीमरटोला बालाघाट के मछुआरों के द्वारा नाले से निकाली गई। इस युवक की लाश 21 घंटे। नाले में रही। 15 सितंबर की शाम 5:00 बजे यह युवक उफनते नाला पार करते समय पानी की तेज बहाव में बह गया था। 15 सितंबर की शाम एवं 16 सितंबर के सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाले में चलाए जा रहे रेक्स्यु ऑपरेशन के दौरान प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे,एवं भरवेली थाना प्रभारी रविंद्र बारिया अपने स्टाफ के साथ मोके पर उपस्थित रहे। भरवेली पुलिस ने युवक विमल लांजेवाल की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल लांझेवार बेल्डिंग वर्क करता करता था जिसके परिवार में माता-पिता एक छोटा भाई और एक बहन है विमल के माता-पिता खेती किसानी करते हैं। बताया गया है कि 15 सितंबर की शाम को विमल अपने दोस्तों के साथ अपने ग्राम समीप नाला के उस पार गया था। शाम 5:00 बजे जब विमल अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था तब अचानक नाला में पानी बढ़ गया विमल आगे चल रहा था जो नाला पार करते समय पानी की तेज बहाव में बह गया। खबर मिलते ही सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई जिन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की। चुकी यह ग्राम बघोली प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे का गृह निवास है। ग्राम सूचना मिलते ही भरवेली थाना प्रभारी रविंद्र बारिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा रात्रि 10 बजे तक नाले में रेक्स्यु ऑपरेशन चलाया गया किंतु युवक विमल नहीं मिला इस दौरान प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे भी मौके पर उपस्थित रहे। रात्रि 10:00 बजे के बाद एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेक्स्यु ऑपरेशन रोक दिया गया था। 16 सितंबर को सुबह से ही प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाले में रेक्स्यु को ऑपरेशन चलाया जा रहा था। वहीं पर ढीमर टोला बालाघाट के मछुआरे परदेसी सोनवाने रविंद्र केवट रोशन मोरधन और किसन केवट द्वारा भी नाले में विमल की तलाश की जा रही थी ।भारी मशक्कत के बाद इन मछुआरों ने 1.45 बजे करीब युवक विमल की लाश नाले से बाहर निकालने में सफलता हासिल करते हुए भरवेली पुलिस के सुपुर्द कर दिए। इस दौरान भरवेली थाना प्रभारी रविंद्र बारिया उप निरीक्षक मनोज सेंधवा सहायकउपनिरीक्षक सोमलाल कावरे सहायक उप निरीक्षक प्रमोद बागरी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। भरवेली पुलिस ने मृतक युवक विमल लांझेवार की लाश पंचनामा करवाई पश्चात जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौंप दिए ।आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री कावरे द्वारा की जा रही है।

लाश पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है- सहायक उप निरीक्षक सोमलाल कावरे

सहायक उप निरीक्षक सोमालाल करे ने पद्मेश न्यूज़ को बताया कि 15 सितंबर को थाने में सूचना प्राप्त हुई कि विमल लांझेवार बघोली निवासी नाला पार करते समय डूब गया है। सूचना पर थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम बघोली पहुंची तलाश किया और आज 16 सितंबर को ग्रामीणों की उपस्थिति में तलाश करने पर गहरे पानी में विमल की लाश मिली है। पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

नाला पार करते समय अचानक पानी बढ़ने से विमल बह गया- ग्रामीण राधेश्याम कावरे

राधेश्याम कावरे ने बताया कि विमल अपने साथियों के साथ नाल क्रॉस करके गए थे वापसी आते समय अचानक नल का पानी बढ़ गया विमल के दो दोस्त पीछे रह गए थे विमल आगे निकल गया जो नाला पार करते समय पानी की तेज बहाव में डूब गया सूचना मिलती ही टीम आई रात में तलाश किया गया रात्रि में मंत्री जी भी उपस्थित रहे ।आज सुबह टीम के द्वारा रेक्स्यु किया गया। नाले में विमल की लाश मिली श्री कावरे ने बताया कि विमल बेल्डिंग का काम करता था जिसके परिवार में माता-पिता और एक भाई और एक बहन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here