वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के बचपन प्ले स्कूल के सभा कक्ष में 26 अक्टूबर को विद्यार्थियों की माता के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीक्षा जैन श्रीमती श्रध्दा वर्मा श्रीमती सीमा सिंग सहित अन्य महिलाओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की माता को किसी भी संदेश को लेकर अपने बच्चों को तैयार करने उनकी साज सज्जा करने की प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई गई। जिसमें महिलाओं के द्वारा अपने बच्चों को अलग-अलग वेशभूषा पहनकर तैयार किया गया। जिसमें आरएसएस, जल, मोबाइल, माता लक्ष्मी, आदिवासी सहित अन्य विषय को लेकर बच्चे तैयार हुए। जिन्हें अलग-अलग संदेश दिये। जिसका निरीक्षण उपस्थित अतिथियों के द्वारा कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान सहित सभी को सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। चर्चा में प्राचार्य श्रीमती अमिता पारधी ने बताया कि दीपावली पर्व आ रहा है इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की माता के लिए बीते लंबे समय से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें 16 महिलाओं के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न विषय पर अपने बच्चों को तैयार किया गया है इसके माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करना है यही सीखने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर गणमान्य महिलाएं छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।