नगर के बचपन प्ले स्कूल में होली उत्सव के अवसर पर 23 मार्च को रंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बचपन प्ले स्कूल एवं अकादमिक हाइट पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें स्कूल मैदान में होली के गीत बजाकर चंदन के उकटन और गुलाल के विभिन्न रंगों से यह उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर यह उत्सव मनाया गया जहां पर कई बच्चे रंग लगाने से बचते नजर आए और उनके मित्र उनके पीछे दौड़ते रहे। हालांकि इस दौरान जमकर एक दूसरे के साथ बच्चों के द्वारा रंग खेला गया वही होली के गीतों पर भी वह जमकर नृत्य करते नजर आये। पद्मेश से चर्चा में बचपन प्राचार्य श्रीमती अमिता पारधी ने बताया कि होलिका दहन 24 मार्च को होना है उस दिन रविवार होने के कारण एक दिवस पहले रंग उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान होली दहन नहीं की गई है क्योंकि वह 24 मार्च को होगी हालांकि क्लास में बच्चों को होली उत्सव के संबंध में जानकारियां दी गई कि यह पर्व क्यों मनाया जाता है। इसके बाद बच्चों के द्वारा होली के गीतों पर नृत्य कर रंग खेल कर उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा जमकर आनंद लिया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।