जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में पिछले 6 माह से जारी पुरुष शौचालय का पुनः निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शौचालय का अधूरा निर्माण होने के चलते वार्ड में भर्ती बच्चे और उनके परिजन उसी अधूरे शौचालय का उपयोग कर रहे हैं जिससे जहां एक ओर शौचालय में जहां तहां गंदगी नजर आ रही है तो वहीं वार्ड दुर्गंध से सराबोर है। जिसपर अस्पताल प्रबंधन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
आलम यह है कि दुर्गंध के चलते वार्ड में भर्ती बच्चे और उनके परिजन वार्ड में खाना तक नहीं खा पा रहे हैं वही उन्हें खाना खाने के लिए वार्ड के नीचे गार्डन का सहारा लेना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल आरएमओ डॉ अरुण लांजेवार ने बताया कि बच्चा वार्ड के शौचालय का निर्माण अधूरा है। अधूरे निर्माण में ही लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं जिसके चलते गंदगी और दुर्गंध आने की शिकायतें मिल रही है जिसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।