छोटे बच्चे खेल खेल में कई बार ऐसे वाक्य कर जाते हैं जिससे उनकी जान स्वयं जोखिम में पड़ जाए, ऐसा ही एक वाकया जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर मंडई निवासी एक 5 वर्षीय बच्चे ने कर दिया। जिसके पेशाब नली में बॉस अंदर चला गया। समय रहते परिजन बच्चे को बालाघाट जिला अस्पताल ले आए जहां पर चिकित्सक ने सफल सर्जरी कर बास को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
5 वर्षीय बालक साहिल धुर्वे की मां और दादी बताती हूं कि 4 जून को जब वे लोग घर से बाहर थे इस दौरान बच्चों घर पर थी इस दौरान पता नहीं चला कैसे कैसे यह बात का टुकड़ा पेशाब नली के भीतर चला गया।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ शुभम लिल्हारे बताते हैं कि 4 जून की रात्रि के दौरान आकस्मिक चिकित्सा विभाग में ड्यूटी पर थे इस दौरान मंडई निवासी एक परिवार साहिल नामक 5 वर्षीय बच्चे को लेकर आया जिसकी पेशाब नली से पार होता हुआ बाहर की ओर निकल गया था तत्काल सर्जरी कर उसे बाहर निकालना जरूरी था।